आजादी के अमृत महोत्सव
धूम धाम से आजादी के अमृत महोत्सव 2022 की तैयारी :- भारतीय होने पर मुझे बहुत गर्व है की मैं भारत जैसे देश मैं मेरा जन्म हुआ है ओर आज हम भारत आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर लिया है इसलिए इस आज़ादी के दिन को एक त्योहार के रूप मैं मनाया जाए 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव 2022 भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत हो गई है.
13 अगस्त से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान HAR GHAR TIRANGA ABHIYAN
भारत देश मैं पहली बार ये नजारा देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है जैसे स्वतंत्रता दिवस घर मे ही मनाया जा रहा है पूरा देश जश्न मनाने मैं लगा हुआ है . घर घर तिरंगा अभियान मैं सभी पूरी तैयारी के साथ अपना योगदान दे रहे है. ये उत्साह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा
देश का हर नागरिक इस महौत्सव कार्यकम मे भाग ले रहे है जहा जहा तिरंगों से रैलिया निकाली जा रही है. इस महौत्सव को डीजे से रेली जिसमे कारो ओर मोटर साइकिलो पे तिरंगा लगा के रैली निकाली जा रही है
आज से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है. इस अभियान के तहत देशभर के सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराए जाने की योजना है.
आज़ादी की खुशी AAZADI KI KHUSHI
देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर समाज का हर वर्ग में इसमें भाग ले रहा है. वहीं आजादी के जश्न में आम नागरिकों का उत्साह देखने लायक है. प्रयागराज में भी मिशनरी स्कूलों के छात्रों ने अपने टीचर्स के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा में भाग लिया. इस यात्रा के दौरान छात्रों और शिक्षकों में भारत माता की जय के नारे भी लगाए .
रंग बिरंगे बने इस तिरंगे को लोगो ने अपने दिल मैं बसा रखा है देश आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करने पर देश के हर नागरिक डोल – नगाड़ो से तिरंगा फहरा कर खुशी माना रहा है ये नजारा देश मैं पहली बार देखने को मिल रहा है लोगो मैं जोश बना हुआ है आज़ादी का 15 अगस्त एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर सरकार का योगदान
केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर अभियान के तहत आज अपने घर पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर कहा गया कि तिरंगा हमारी शान है और यह सभी भारतीय को एकजुट करने के लिए प्रेरित करता है. इसके अलावा सभी देशवासियों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की कृपा है
इस अवसर पर सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी संग्राल्ये, किले , चिड़याघर , अभ्यारण नि :शुल्क कर दिया मैं सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ क्योंकि इस अवसर पे देश के गरीब लोगो के परिवार के बच्चो को ये सभी देखने का मोका मिला
आजादी के अमृत महोत्सव का क्या अर्थ है
भारत सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के इतिहास का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया। हर साल की तरह इस बार भी देश की आज़ादी की 75 वर्षगांठ पूरी देशभक्ति से मनाई जाएगी। हर साल स्कूल विशेष प्रदर्शन और प्रतियोगिताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।