Chokhi Dhani Resort Jaipur एक झलक चोखी ढाणी रिसोर्ट की ओर

By | January 12, 2023
Advertisements

Chokhi Dhani Resort Jaipur

Chokhi Dhani Resort Jaipur एक झलक चोखी ढाणी रिसोर्ट की ओर :- नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं जयपुर शहर के एक छोटी सी जगह चौखी ढाणी जहां पर गांव का कल्चर के बारे में बता रखा है यहां आओगे तो दोबारा आने का मन करेगा चौखी ढाणी कभी घूमने आओ तो शिवदासपुरा क्षेत्र में आता है टोंक रोड पर स्थित है चोखी ढाणी में एंट्री शुल्क एडल्ट के ₹800 और बच्चों के ₹500 एंट्री होने के बाद आपको गांव में जो सुविधा होती है

चौखी ढाणी एक्टिविटीज राजस्थानी फूड विलेज 

सारी एक्टिविटीज आपको चौखी ढाणी राजस्थानी फूड विलेज मैं देखने को मिलेगी यहां पर ज्यादातर लोग चौखी ढाणी को देखने के लिए शाम को 5:30 के बाद आते हैं और रात को 11:30 बजे तक यह सब चलता रहता है इसमें देखने के लिए ऊंट सवारी ,कंचा गेम, जादूगर नौटंकी, घूमर , छपरा के नीचे हुक्का चिलम, राजस्थानी कल्चर राजस्थानी पहनावा आदि देखने को मिलेगा ।

Chokhi Dhani Resort Jaipur

Chokhi Dhani Resort Jaipur

चौखी ढाणी रिसोर्ट की जानकारी 

इस जगह को देखने के लिए आपको समय निकालना ही पड़ेगा क्योंकि यह जगह एक बहुत सुंदर जगह है इसको चौखी ढाणी रिसोर्ट कहा जाता है क्योंकि यहां जो  गांव का कल्चर बसा हुआ है इसको एक अच्छी तरीके से बनाया गया है यहां पर मिट्टी की दीवारें बनाई गई है उन पर सजावट मैं छपरा बना रखा है छपरा के अंदर लालटेन लगा रखा है और यहां पर खाने में राजस्थानी दाल बाटी चूरमा दही आइसक्रीम बाजरे की रोटी चटनी और अनेक प्रकार के राजस्थानी खाना परोसा जाता है यह जगह बहुत ही सुंदर और जयपुर से 17 किलोमीटर दूर स्थित शिवदासपुरा के पास गांव 22 मील में स्थित है यहां घूमने पर्यटक आते हैं देश विदेशों से ।

चौखी ढाणी रिसोर्ट मैं आपको देखने के लिए क्या-क्या मिलेगा 

जहां पर आप पुराने खाट जिसको हम चारपाई बोलते हैं बैलगाड़ी जो बहुत पुरानी यहां पर सिर्फ सजाने के लिए रख रखा है यहां पर बैठने का नजारा लगे छप्पर के नीचे यहां पर रात को डिनर पार्टी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज चलती रहती है यहां पर आप अकेले भी आ सकते हो या फिर अपने फैमिली , ग्रुप के साथ भी आ सकते हो इस जगह देखने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं ।

chokhi dhani price

chokhi dhani price

आप चौखी ढाणी रिसोर्ट तक कैसे पहुचे 

यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको टैक्सी ट्रेन हवाई जहाज कैसे भी पहुच सकते हो जिसके लिए आपको ट्रेन जयपुर जंक्शन हवाई जहाज आपको सांगानेर एयरपोर्ट बस से आप सिंधी कैंप बस स्टॉप जहां से आपको चौखी ढाणी के लिए टैक्सी अवेलेबल रहेगी या सिटी बस अवेलेबल रहेगी इससे आप चोखी ढाणी का नजारा देख सकते हो जयपुर में एक बार चोखी ढाणी रिसोर्ट जरूर देखकर जाए क्योंकि आप जयपुर में घूमने आओ तो इस को छोड़कर ना जाए यूनिक जगह चोखी ढाणी रिसोर्ट है .

Chokhi Dhani Resort Jaipur

Chokhi Dhani Resort Jaipur

चोखी ढाणी रिसोर्ट देखने का नजारा अलग ही है 

चोखी ढाणी रिसोर्ट घूमने के लिए आपको सबसे प्यारी ऊंट सवारी मिलेगी आप या तो ऊंट के ऊपर बैठकर घूम सकते हैं ऊंट के अलावा बैलगाड़ी सवारी भी कर सकते हो आप यहां पर अलग-अलग प्रकार के सवारी करने के घूमने के लिए बहुत सारी चीजें दिखेगी आपको कोटपूतली का खेल , बंदर – बंदरिया खेल घूमर नृत्य चूल्हे पर बाजरे की रोटी घी से चुपड़ी हुई सरसों का साग गुड़, चटनी, आदि खाने को मिलेगी शुद्ध शाकाहारी खाने को मिलेगा कुल्हड़ में चाय तबके की दाल चूरमा बाटी खाने को मिलेगा ।

चोखी ढाणी से निकलने के बाद जयपुर मैं कहा – कहा घूम सकते हो 

चोखी ढाणी से निकलने के बाद जयपुर में बहुत सारी जगह बनी हुई है घूमने के लिए जैसे डब्ल्यूटीपी मालवीय नगर जल महल आमेर कुंडा खोले के हनुमान जी गलता घाट अल्बर्ट हॉल हवा महल नाहरगढ़ गढ़ गणेश सामोद वीर हनुमान सिटी पैलेस जंतर मंतर आदि जगह घूम सकते हो ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *