Big Mall In World Trade Park Jaipur वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बारे मैं जानकारी

By | March 19, 2021
Advertisements

जयपुर की शान सबसे सुन्दर बिल्डिंग वर्ल्ड ट्रेड पार्क

Big Mall In World Trade Park Jaipur वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बारे मैं जानकारी जयपुर मैं वर्ल्ड ट्रेड पार्क का निर्माण 2009 हुआ था इस खुबसूरत बिल्डिंग का उद्घाटन 2012 में शाहरुख खान ने किया था। जयपुर की शान है इस समय वर्ल्ड ट्रेड पार्क इसमें अनेक प्रकार के जहां 24 प्रोजेक्ट इसकी छत पर एक एकल छवि बनाते हैं। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला सिस्टम है। इसके कार्यकर्ता श्री वैभव अग्रवाल वर्ल्ड ट्रेड पार्क और कंपनी के ईमानदारी समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। रह चुके है इस बिल्डिंग मैं बहुत पैसे और समय लगा है बनवाने मैं क्योंकि इसका DECORE बहुत सुन्दर है लोगो का दिल जीत लेता है देखने मैं क्योंकि भारत मैं पहली बिल्डिंग बनी है ये इसका World Trade Park में कुछ और परियोजनाएं चल रही हैं जैसे अंडर वॉटर रेस्तरां ,क्लासी ऑडिटोरियम,बैंक्वेट हॉल (शादी के फंक्शन और पार्टियों के लिए), इंटरनेशनल मीडिया सेंट , वर्ल्ड क्लास लग्जरी रूम के साथ होटल, बनाई गयी है

Big Mall In World Trade Park Jaipur वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बारे मैं जानकारी

Big Mall In World Trade Park Jaipur वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बारे मैं जानकारी

वर्ल्ड ट्रेड पार्क की लागत 

वर्ल्ड ट्रेड पार्क को बनवाने मैं 500 करोड़ खर्च हुये थे और 2 साल मैं काम पुरा हुआ था WTP इमारत के दो अलग-अलग ब्लॉक हैं; जहाँ एक उत्तर और एक दक्षिण, एक शहर की सड़क से अलग हो गया। दो इमारतें एक पुल से जुड़ती हैं, पूरी बिल्डिंग कांच से बनी हुई है बहार से देखने पर इसकी ऊंचाई बहुत ऊँची है

 

World Trade Park मैं सुविधाये

1.सिनेपोलिस (Cinepolis)
मूवीजघर यहाँ पे बहुत लोग एक साथ बेठ कर फिल्मो का आनंद ले सकते हैं
2.SHOPPING CENTER
यहाँ पे एक ही छत के निचे प्रकति मैं कम आने वाली सारे प्रोडक्ट मिल जाते है खाने पीने पहनने   से RELETED आपको और दूसरी और जाने की जरुरत नही है इसके अलावा इस मॉल मैं आपको   पूरी सेवा प्रधान की जायेगी

 

3.जिम सेन्टर (JIM CENTER)
4.गेम्स (GAMES)
5.खाना घर (RESTORENTS)

6.छोटे से बड़े लोगो के कपडे, जूते. मोबाइल. टेलीविजन.कार होम DECORE आइटम्स आदि मिलते है

हवाई जहाज (AIRPORT)
जयपुर एअरपोर्ट से वर्ल्ड ट्रेड पार्क की दुरी(Distance from Jaipur Airport to World Trade Park)
जयपुर एयरपोर्ट से मात्र 4.5 किमी की दूरी पर स्थित है जिससे आपको पूरी सुविधा मिलेगी WTP तक पहुचने मैं इससें आपका समय बर्बाद नही होगा
World Trade Park Jaipur

World Trade Park Jaipur

अगर आप WTP देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

ट्रेन्स 
जयपुर रेलवे स्टेशन से वर्ल्ड ट्रेड पार्क की दुरी 
अगर आप ट्रेन से सफ़र करने की सोच रहे है तो पास मैं जयपुर रेलवे स्टेशन है World Trade Park से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से वर्ल्ड ट्रेड पार्क पहुंच सकते है।

सड़क सफ़र

सड़क मार्ग से वर्ल्ड ट्रेड पार्क आने का रास्ता (The way to the World Trade Park by road)
अगर आप बस से सफ़र करने की सोच रहे है तो वर्ल्ड ट्रेड पार्क आने जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर पहुंच सकते है।

अगर आप WTP देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

 

 

 

One thought on “Big Mall In World Trade Park Jaipur वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बारे मैं जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *