बिरला मंदिर जयपुर
Birla Mandir Jaipur In Hindi बिरला मंदिर इन हिंदी :- राजस्थान की राजधानी जयपुर मैं स्थित बिरला मंदिर का नाम तो आपने सुना ही होगा बिरला मंदिर एक ऐसा मंदिर माना जाता है इसकी बनावट लोगो का मन को बहा जाती है इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के रूप का आकार दिया गया है जो जयपुर की पहाड़ी के ऊपर बनाया गया मंदिर है जब बिरला मंदिर का निर्माण हुआ था तब सन 1988 इस मंदिर के लिए जयपुर के महाराजा ने एक रुपये मैं जमीं दे दी थी बनाने के लिए इस मंदिर का निर्माण सफ़ेद संगमरमर से बनाया गया है इस मंदिर मैं हिन्दू संस्कृती दिखाई गयी है इस मंदिर की दीवारों को देवी-देवताओं की गहन उपनिषदों के ज्ञान भरे शब्दों से इस मंदिर का सजाया गया है
बिरला मंदिर का राज BIRLA MANDIR KA RAJ
बिरला मंदिर को लक्ष्मी नारायण का मंदिर भी कहा जाता है जहा तक हमने सुना है की इस मंदिर मैं भगवान विष्णु की पत्नी धन की देवी को दिया गया था इस मंदिर मैं प्रवेश करते समय आपको प्रवेश द्वार पर एक पथर के टुकड़े से उकरा हुआ लक्ष्मी जी नारायण का नाम लिखा हुआ था इस मंदिर को बहुत वर्ष हो गये जयपुर मैं इसकी आज भी बनावट ऐसी लगती है जैसे अभी कुछ सालो से बना हुआ है क्योंकि उसकी मरमत हमेसा से चलती रहती है सरकार को इसके लिए हमेशा से ध्यान रखा गया है
बिरला मंदिर के दर्शन BIRLA MANDIR KE DARSHAN
अगर आप इस मंदिर मैं घुमने का सोच रहे तो बहुत बढ़िया बात है लेकिन इस मंदिर मैं प्रवेश करने से पहले कुछ बाते जन ले जैसे मंदिर के परिसर मैं आप कैमरा या मोबाइल नही ले जा सकते क्योंकि सरकार ने इस मंदिर मैं विडियो एंड फोटो CAPTURE करने पे प्रतिबंद है और मंदिर के बरामदा मैं भी आप फालतू घूम नही सकते ओर महत्पूर्ण बात यह है की आप मंदिर के दर्शन करने आये तो आप शाम के समय मैं आये क्योंकि मंदिर का द्रश्य शाम को बहुत अच्छा नजारा रहता है इस मंदिर की आरती बहुत मन मोहक होती है आये तो आरती के समय प्रवेश करे
बिरला मंदिर का अच्छा समय BIRLA MANDIR KA ACHA TIME
अगर आप मंदिर घुमने आ रहे हो तो पहले समय का ध्यान रखना होगा इस मंदिर मैं घुमने का समय मार्च से अक्टूम्बर का सबसे बहतरिन होता है सर्दियों के महीनों के दौरान यानी अक्टूबर से मार्च तक होता है। इस मंदिर के पास MOTI DUNGARI GANESH MANDIR BHI बिराज रखे है
बिरला मंदिर कैसे पहुचे BIRLA MANDIR KAISE PAHUNCHE
जयपुर एयरपोर्ट से बिरला मंदिर की केवल 8.6 किलोमीटर की दुरी है जिससे आपको कोन कोनसे मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा जैसे जवाहर नगर सर्किल ,वर्ल्ड ट्रेड पार्क ,GT मालवीय नगर, मयूर सर्किल ,सरस पार्लर , MD सर्किल ,UNIVERSITY OF RAJASTHAN ,बिरला मंदिर सर्किल आदि मार्ग से आपको गुजर ना पड़ेगा कार्नर पे सफ़ेद कलर का बिरला मंदिर बना हुआ है
रेलवे जंक्शन से महज आपको 7.9 किलोमीटर कि दुरी तह करनी पड़ेगी जिससे आपको बीच मैं आने वाले मार्ग सिविल लाइन्स ,INCOMTEX OFFICE ,आम्बेडकर सर्किल ,RAMBHAG सर्किल , JDA CIRCLE ,BIRLA MANDIR
निकटतम मंदिर NIKATTAM MANDIR
मोती डूंगरी गणेश मंदिर , अलबर्ट हाल संग्रहालय,नाहरगढ़ किला ,बिडला मंदिर ,जयगढ़ किला ,जगत शिरोमणि ,सागर झील ,चाँद पोल मंदिर ,वैष्णो देवी का मंदिर राजापार्क ,जैन मंदिर मानसरोवर ,गीता भवन , गुरुद्वारा राजापार्क, गलता मंदिर ,ईशर घाट ,हवा महल ,सिटी पैलेस ,रामनिवास बाग ,जंतर मंतर , जवाहर सर्किल आदि जयपुर मैं घुमने की जगह बनाई गयी है
और पढ़े :-
1.मंदिर श्री गोविंद देव जी जयपुर
2.श्री कल्याण जी का मन्दिर
3.श्री खाटूश्यामजी धाम नगरी