Madhogad Fort in Hindi जानकारी हिंदी मैं माधोगढ किले की

By | March 25, 2021
Advertisements

जानकारी हिंदी मैं माधोगढ किले की 

Madhogad Fort in Hindi जानकारी हिंदी मैं माधोगढ किले आज माधोगढ किले के बारे मैं बात करते है तो बहुत ही सुन्दर लोकेशन पर बना हुआ है जयपुर से तुंगा के बीच मैं पढता है (बस्सी लालसोट आगरा मार्ग से 40 किलोमीटर) आगरा मार्ग (NH 11) से 16 किलोमीटर दूर जयपुर व मराठा सेना के बीच हुए एतिहासिक युग का तुंगा गवाह है। यहाँ की खूबसूरती को मापा जाना बहुत कठिन है। सुंदर आम के बागो के बीच यह किला बसा है। यह किला ठाकुर भवानी सिंह का है। आज यह किला पर्यटन स्थल बन गया है यह पर दूर-दूर से विदेशी पर्यटक घूमने के लिये आते है। किले मे 5 स्टार होटल है। क्योंकि यहाँ पे देशी-विदेशीयों का आना होता है देखने के लिए माधोगढ किले का रुतबा देखने के लिए

Madhogad Fort in Hindi जानकारी हिंदी मैं माधोगढ किले की

Madhogad Fort in Hindi जानकारी हिंदी मैं माधोगढ किले की

अगर आप माधोगढ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको माधोगढ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

 

महाराजाओं का युद्ध की कहानी 

महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय का विवाह माधोगढ़ परिवार में हुआ और माधोगढ़ को भाटी वंश के राजपूत ठाकुर प्रताप सिंह जी को वंशानुगत संपत्ति के रूप में दिया गया। माधोगढ़ द्वारा फोर्ट माधोगढ़ 400 साल पुरानी संपत्ति है, जो कछवा कबीले के एक राजपूत से संबंधित है 2000 में, इसे ठाकुर भवानी सिंह के परिवार द्वारा एक हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया। इस किले की शान माधोगढ के नाम से जानी जाती है

अगर आप माधोगढ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको माधोगढ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

मराठो की लड़ाई के बारे मैं 

1787 में मराठाओं की लड़ाई से जुड़ा एक ऐतिहासिक किला। तुंग युद्ध के मैदान और एक राजस्थानी गाँव जो कारीगरों के समुदायों द्वारा बसा हुआ है, की ओर निहारता है, यह बहाल और पुनर्निर्मित अपार्टमेंट में योर की विलासिता से छुटकारा दिलाता है, जिसमें प्रताप महल भी शामिल है, जो कभी महाराजा के कब्जे में था। अभियान का नेतृत्व करते हुए प्रताप सिंह, और देवड़ी फूल महल आदि बने है

अगर आप माधोगढ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको माधोगढ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

 

अगर आप माधोगढ किला को देखने का प्लान बना रहे है तो जाये कैसे 

जयपुर में माधोगढ किला कों घूमने का प्लान बना रहे है तो जयपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माधोगढ दुर्ग आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

अगर आप माधोगढ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको माधोगढ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

इस किले की बनावट बहुत मजबूत वह  सुन्दर दी गयी है क्योंकि पहले के समय राजा महाराजा महलो की रख रकाव पर जायदा ध्यान देते है क्योंकि सुन्दर कार्य को लेकर राजा महाराजा अपने सभी लोगो को इनाम दिया करते थे  इस किले का निर्माण राजाओ के निर्णय पर किया जाता था जैसे आपको बता दू कि हमने किसी राजा को कभी अकेला लड़ते नही देखा क्योंकि संगटन मैं शक्ति होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *