Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी

By | March 26, 2021
Advertisements

भानगढ़ किले की जानकारी 

Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी हिंदी मैं  भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले की अरावली पर्वतमाला में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर स्थित है। इस किले के पास गोला गांव बसा हुआ है। भानगढ़ का किला ढलान वाले इलाके में पहाड़ियों के तल पर स्थित है, जो देखने में बेहद भयानक दिखता है। इस किले की बनावट से ज्यादा इसके भूतिया किस्सों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है। भानगढ़ किले में राजा के महल के खंडहर पहाड़ियों की निचली ढलान पर स्थित हैं। इस किले का तालाब वाला क्षेत्र पेड़ों से घिरा हुआ है और महल के परिसर के भीतर एक प्राकृतिक जलधारा तालाब में गिरती है। किले के परिसर में भूतिया अनुभवों और घटनाओं के डर की वजह से अब गाँव इस किले से बहुत दूर हो गए हैं। हर कोई इस किले को भूतिया बताता है और अकेला इस किले में जाने से डरता है। हर किसी को बस यही डर रहता है कि भानगढ़ किले के भीतर क्या है। यह किला अब पूरी तरह से ख़राब हो चुका है और इसको देखने के बाद हर किसी के मन में बस भयानक और नकारात्मक विचार ही आते हैं। बहुत से पर्यटकों ने इस किले में अपसामान्य घटनाओं की पुष्टि की है।

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको भानगढ़ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी हिंदी मैं

Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी हिंदी मैं

भानगढ़ किले का इतिहास 

भानगढ़ गाँव अपने ऐतिहासिक खंडरो की वजह से जाना-जाता है। भानगढ़ का किला चरों ओर से घिरा है जिसके अन्दर प्रवेश करते ही कुछ हवेलियों के अवशेष दिखाई देते हैं। यहां स्थित भानगढ़ का किला भारत के चर्चित प्रेतवाधित स्थानों में से एक है। भानगढ़, राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ नगरपालिका में स्थित है। भानगढ़ सरिस्का टाइगर रिजर्व के किनारे पर बसा हुआ है। सामने बाजार है जिसमें सड़क के दोनों तरफ कतार में बनायी गयी दो मंजिली दुकानों के खण्डहर मौजूद हैं। सूर्य उदय होने से पहले और सूर्य अस्त के बाद किसी को भानगढ़ किले में रुकने की इजाजत नहीं है।

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको भानगढ़ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

भानगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था 

भानगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था Who built the fort of Bhangarh
भानगढ़ किला सत्रहवीं शताब्‍दी में बनवाया गया था। इस किले का निर्माण मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करावाया था। राजा माधो सिंह उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे। उस समय भानगड़ की जनसंख्‍या तकरीबन 10,000 थी। भानगढ़ अल्‍वार जिले में स्थित एक शानदार किला है जो कि बहुत ही विशाल आकार में तैयार किया गया है।चारो तरफ से पहाड़ों से घिरे इस किले में बेहतरीन शिल्‍पकलाओ का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस किले में भगवान शिव, हनुमान आदी के बेहतरीन और अति प्राचिन मंदिर विध्‍यमान है। इस किले में कुल पांच द्वार हैं लेकिन एक बात जरूर सत्य है की इस किले के प्रवेश द्वार पर भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किले के सूचना बोर्ड पर यह लिख रखा है की इस किले में सुबह के 06:00 बजे से लेकर शाम को 06:00 बजे तक ही प्रवेश किया जा सकता है। भानगढ़ किले में स्थित अधिकांश महल और हवेलियाँ अब खंडहर में बदल चुके है। यही खंडहर इस किले को एक भूतिया महल बनाने में सहायता करते है और इस किले से जुड़ी हुई भूतिया कहानियों को आधार भी प्रदान करते है।

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको भानगढ़ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

भानगढ़ के पास सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

अलवर जिले में स्थित सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक स्थित भानगढ़ किले को भारत के सबसे डरावने किलों में से एक माना जाता है। स्थानीय निवासियों में यह विश्वास बहुत प्रबल है की अगर कोई भी व्यक्ति रात के समय इस किले में रुक जाता है तो सुबह के समय उस व्यक्ति का शरीर भी नहीं मिलता है। इस वजह से आज भी शाम ढलने से पहले-पहले सभी पर्यटक इस किले से बाहर निकल आते है।

भानगढ़ की शुल्क देखने की 

भानगढ़ किले में भारतीय पर्यटकों से प्रवेश शुल्क 25/- रुपये लिया जाता है।
विदेशी पर्यटकों के लिए भानगढ़ किले में प्रवेश शुल्क 200/- रुपये निर्धारित किया गया है।
अगर आप के पास कैमरा है तो आप को उसके लिए 200/- रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे।

Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी हिंदी मैं

Bhangarh Fort History In Hindi भानगढ़ किले की जानकारी हिंदी मैं

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको भानगढ़ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बताते है कैसे पहुचे भानगढ़ तक

जयपुर का हवाई अड्डा भानगढ़ किले के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। जयपुर के हवाई अड्डे से भानगढ़ किले की दूरी मात्र 89 किलोमीटर है। जयपुर से आप बस, टैक्सी और कैब के द्वारा बड़ी आसानी से भानगढ़ किले तक पहुँच सकते हो।

जयपुर हवाई अड्डे के अलावा दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की भानगढ़ किले दूरी मात्र 289 किलोमीटर है। दिल्ली से भी आप बड़ी आसानी से भानगढ़ किले तक पहुँच सकते है।

दौसा रेलवे स्टेशन से भानगढ़ की दूरी मात्रा 22 किलोमीटर है। दौसा से आप टैक्सी और कैब के द्वारा बहुत आसानी से भानगढ़ किले तक पहुँच सकते है। दौसा के अलावा जयपुर रेलवे स्टेशन भी भानगढ़ के नजदीकी रेलवे स्टेशन में से एक माना जाता है।

जयपुर रेलवे स्टेशन से भानगढ़ की दूरी मात्र 85 किलोमीटर है। जयपुर रेलवे स्टेशन भारत के लगभग सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

भानगढ़ किला सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप राजस्थान के अलवर, दौसा और जयपुर शहर से बड़ी आसानी से भानगढ़ किले तक पहुँच सकते है। इन तीनों शहरों से आप को भानगढ़ के लिए बस, टैक्सी और कैब की सुविधा मिल जाएगी।

अगर आप दिल्ली से भानगढ़ आना चाहते है तो आप सड़क मार्ग से यहाँ पर आसानी से पहुँच सकते है। में नीचे इन चारों शहरों की भानगढ़ से दूरी डाल दूंगा ताकि आपको भानगढ़ पहुँचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।

01 दिल्ली से भानगढ़ किले की दूरी 282 किलोमीटर है।
02 जयपुर से भानगढ़ किले की दूरी 84 किलोमीटर है।
03 अलवर से भानगढ़ किले की दूरी 90 किलोमीटर है।
04 दौसा से भानगढ़ किले की दूरी 30 किलोमीटर है।

अगर आप भानगढ़ किले को देखने का प्लान बना रहे है तो लोकेशन पर क्लिक करे आपको भानगढ़ किले तक पहुचाने मैं सहयता प्रधान करेगा
LOCATION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *