Shri Kalyan Ji Maharaj Bainada Dham श्री कल्याण जी महाराज बैनाडा धाम

By | February 14, 2022
Advertisements

Shri Kalyan ji maharaj bainada Dham श्री कल्याण जी महाराज बैनाडा धाम 

Shri Kalyan Ji Maharaj Bainada Dham श्री कल्याण जी महाराज बैनाडा धाम

Shri Kalyan Ji Maharaj Bainada Dham श्री कल्याण जी महाराज बैनाडा धाम

 

 

Shri Kalyan ji maharaj bainada Dham श्री कल्याण जी महाराज बैनाडा धाम :-  राजस्थान की राजधानी जयपुर से 17 किलोमीटर की दुरी पर बस्सी के ग्राम बैनाडा मैं  स्थित श्री कल्याण जी महाराज का विशाल काय मंदिर बना हुआ है इस मंदिर की प्रीतिस्था बहुत सालो पहले की गयी थी इस मंदिर की बहुत पुराणी कहानी से इस मंदिर का रहस्य जुड़ा हुआ है हिन्दू सभ्यता से चलता आया है देवी -देवता ओ के पूजा बिना ये युग अधुरा माना गया है भगवान श्री कल्याण जी महाराज के  दर्शन करके आनंद प्राप्त होता है  इस मंदिर का निर्माण बहुत वर्षो पहले हुआ था पूर्वजो को भगवान श्री कल्याण जी महाराज के अपना परिचय दिया था और पहाड़ी को चिर कर उभरे थे श्री कल्याण जी महाराज इस मंदिर की इतनी प्रशसा की जाये कम है क्योंकि भगवान साक्षात् दिखाई देते है

 

भगवान श्री कल्याण जी महाराज का योगदान

श्री कल्याण जी महाराज जी का सबसे बड़ा मंदिर तो टोंक जिले के मालपुरा तहसील मैं स्थित इस मंदिर मैं हर साल के भाती इस साल भी मेला के आयोजन किया गया था  इस मंदिर की अद्भुत कहानी है जो भी यात्री आता है उसके मन को भा जाते है श्री कल्याण जी महाराज का जो थोड़ी पर जो हीरा है उसको भा जाती है  इस मंदिर की दुरी जायदा नही है जयपुर से ये दोनों मंदिर ही बहुत सुंदर और अच्छी जगह मानी जाती है  इस मंदिर मैं दान दाताओ की कमी नही है जिसका कोई ये नही सोचता की मैं गलत दान दिया क्योंकि भगवान श्री कल्याण की सभी के मन को समझ जाते है

Shree Ji Temple Bainada

Shree Ji Temple Bainada

बैनाडा मंदिर के बारे मैं कहानी   (BAINADA MANDIR KE BHARE MAIN KAHANI )

बैनाडा के कल्याण जी महाराज की कहानी बहुत पुराणी है इस मंदिर का निर्माण बहुत सालो पहले किया था   बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के बैनाडा ग्राम पंचायत में स्थित श्रीजी धाम मन्दिर में आज पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। ब्रह्ममुहूर्त में पूजा आरती और श्रृंंगार के साथ मेले की शुरूआत हुई। वहीं, हजारों पदयात्रियों ने श्रीजी के दर्शन किए।  श्री जी महाराज के जयकारों से पूरा बैनाडा धाम गूंजता  रहा। दर्शन के लिए श्रीजी के मंदिर के बाहर एकत्र यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्येक माह की पूर्णिमा को बैनाड़ा श्रीजी धाम में मेला लगता है। मेले में मानगढ़ खोखावाला ,मानसर खेडी , रामसर पालावाला ,घाटा ,भोजपूरा ,नायला , दयारामपुरा ,   बस्सी, कानोता, बाँसखोह, लवाण, दौसा और जयपुर आदि सहित श्रद्धालु भाग लेते हैं।

 

मंदिर परिसर   ( MANDIR PARISAR )

इस मंदिर के आस पास बहुत सी धर्मशाला बनाई गयी हुई है  यानी किसी को भगवान को प्रसादी बना कर भोग लगाने  के लिये इदर उधर बठक न  पढे  सभी सुविधा  मिल सकती है मंदिर का जो परिसर भवन बना हुआ है जो बहुत बड़ा बना हुआ है इसमें  50 से 60 सवामनी एक साथ कर  सकते है और टहरने की उतम सुविधा भी उपलब्ध है  यात्रियों को दुःख नही सहना पड़ता इस परिसर मैं !

 

मंदिर के आस पास का क्षेत्र   ( MANDIR KE AAS PASS KA CHETRA )

जो बैनाडा के श्री कल्याण जी महाराज का मंदिर बना हुआ है वो काफी दुरी मैं बना हुआ है इस मंदिर के आस पास का क्षेत्र बहुत बड़ा  है  इस मंदिर मैं हर साल सामूहिक समेलन किया जाता है इस सम्मलेन मैं बहुत से लोग वर- वधु  को आशिर्वाद देने आते है  समाज के लोग यहाँ बहुत भीड़ हो जाती है जब सम्मलेन का आयोजन किया जाता है जब  भगवान श्री कल्याण जी महाराज की आसिम अनुकृपा यू  ही बनी रही  !

श्री ग्वाल बाबा shri Gawal Baba

श्री ग्वाल बाबा shri Gawal Baba

इस मंदिर के आस पास घुमने की जगह कोन- कोनसी है जैसे नई का नाथ मंदिर  , नायला का फोर्ट , शीतला माता की डूंगरी नायला, बैनाडा  मोड़ तिरुपति बालाजी  मंदिर , आगरा रोड पे  शिव जी का मंदिर और सांई बाबा का मंदिर ,मानगढ़ खोखावला मैं  ग्वाल बाबा मंदिर, घाटा मैं गोसाई बाबा का मंदिर ,  गोनेर का जगदीश मंदिर , समोद वीर हनुमान मंदिर  जयपुर  के समस्त मंदिर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *