ध्यावन माता का मन्दिर
Dhyawan Mata Ka Mandir ध्यावन माता का मन्दिर :- जयपुर जिले में बस्सी तहसील में चक के पास भोन्यावाला गांव के पहाड़ों पर स्थित यह मंदिर मीणा समुदाय के गौत्र ध्यावणाओं की कुल देवी “ध्यावण माता” का है, यह स्थान इस गौत्र की शक्तिपीठ है !
यह पहले मात्र एक छोटा सा स्थान था जहां पर माता की पूजा की जाती थी ! फिर समस्त ध्यावणा गौत्र की तरफ से सहयोग करके इस मंदिर का निर्माण करवाया गया ! यहां पर गौत्र के समस्त कर्मादी के साथ साथ पंचायतें भी होती है ! मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है !
मंदिर पर से आसपास का क्षेत्र बहुत ही रमणीक दिखाई देता है ! यहां पर समय समय पर सवामणी आदि का आयोजन होता रहता है ! श्रावण महीने में पदयात्रा आती है, जिसकी व्यवस्था हर बार भोन्यावाला ग्राम के द्वारा की जाती है !
जब भी कभी आप लोग बस्सी आयें इस मंदिर को अवश्य देखें ! ये हमारी जनजाति की एकता का परिचय देता एक सुंदर स्थल है !

dhyawan mata bassi
मन्दिर का इतिहास
यह पहले मात्र एक छोटा सा स्थान था जहां पर माता की पूजा की जाती थी ! फिर समस्त ध्यावणा गौत्र की तरफ से सहयोग करके इस मंदिर का निर्माण करवाया गया ! यहां पर गौत्र के समस्त कर्मादी के साथ साथ पंचायतें भी होती है ! मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है !
यहां पर समय समय पर सवामणी आदि का आयोजन होता रहता है ! श्रावण महीने में पदयात्रा आती है, जिसकी व्यवस्था हर बार भोन्यावाला ग्राम के द्वारा की जाती है !
आस पास के ओर भी मन्दिर देखे
- नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, श्यामपुरा
- नैनाथ मंदिर, बांसखोज
- माधोगढ़ किला, माधोगढ़
- टेकचंदपुरा किला
- बैनाडा श्रीजी मंदिर
- भोमियाजी मंदिर
- बलराम दास आश्रम
- महात्मा गांधी स्टेडियम बस्सी
- दाता माता मंदिर, झिरो
- बांसखो किला और गढ़
- शिव मंदिर रोहितासपुर
- श्री सीता राम मंदिर (1749), रामसर पलावाला (आरपीएस)
- बिदाजी महाराज बस्सी
- बंसीधर मंदिर मुख्य बाजार बस्सी
- बालाजी मंदिर राजधोक
- फलियावास में रतननाथ मंदिर
- गोसाई बाबा का मन्दिर घाटा
- साई बाबा का मन्दिर मानसर खेड़ी
- बलराम धाम आश्रम बस्सी चक
- ग्वाल बाबा का मन्दिर कल्पना नगर बस्सी
- बालाजी मन्दिर मानगढ़ खोखावाला