नायला का किला
Nayla Ka Kila नायला का किला :- राजस्थान की राजधानी जयपुर से कुछ ही दूरी पर स्थित नायला मैं बना किला बहुत प्रसिद्ध माना जाता है इस किले को देखने अमेरिका के राष्टपति बिल क्लिंटन यहाँ आये थे यह गाँव बहुत पुराना गाँव माना जाता है इस गाँव की शोभा नायला का किला है नायला के किले को प्रदेश मैं भी बहुत याद करते है
इस गाँव का निर्माण बहुत समय पहले हुआ था, नायला का किला जयपुर दरबार का हिस्सा माना जाता है , इस किले को बहुत सोच समझ कर बनाया गया था
किले के चारो ओर भारी दीवार बनी हुई है नायला का किला पहाड़ी से घिरा हुआ है इस किले के बाहर जाने के मूख्ये दो बड़े दरवाजे बनाए गये किले के पास परकोटा बनाया हुआ है किले के पास मैं बहुत बड़ा बाज़ार लगता है
नायला का किला जमवारामगढ़ तहसील मे स्थित एक बहुत बड़ा गाँव माना जाता है इस गाँव मैं अब तक 754 परिवार निवास करते है 2011 की जनगणना के अनुसार माना जाता है इस गाँव की आबादी 4665 है जिसमे 2423 तो पुरुष है 2242 महिलाये निवास करती है
नायला के किले का इतिहास Nayla Ke Kile ka Itihas
नायला परिवार हमेशा राजवंशो का हिस्सा रहा है नायला के किले पे राजाओ ने राज किया है यहा राजा जोधपुर के पिलवा ठिकाना से आए थे 1849 में पीलवा के ठाकुर जीवराज सिंह जी जयपुर आये नायला गाँव को ठाकुर फ़तेह सिंह ने बसाया था। जयपुर दरबार में नायला एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण ठिकाणा था।
ठाकुर फ़तेह सिंह नायला ठिकाणा के प्रमुख थे जो की उस समय जयपुर दरबार के प्रधानमंत्री थे। प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल उनकी ही पहल थी और उनकी देखरेख में बना था।
नायला का किला वर्तमान मैं एक प्राइवेट रिसोर्ट के रूप मैं है जिसपे ओबरॉय ग्रुप्स का स्वामित्व है। जिसकी देख रेख के लिए लगभग 20 लोगो का स्टॉफ गया है। किले में जानें के लिए नायला उस स्टैंड से रोड जा रही है
किले नीचे वाले हिस्से में चारो तरफ जंगल है और वही से किले में जाने के लिए रोड बनी हुई है जहाँ आप पैदल या मोटर साइकिल कार से भी जा सकते है। इस किले का निर्माण चम्पावतों ने करवाया था सन 1849 मैं जयपुर चले गए जो की मूल रूप से पीलवा के राठौड़ राजपूत वंस का हिस्सा थे जो जोधपुर से थे।
महल का बहुत हिस्से उजाड़ पड़े है बहुत सालों से जिनकी कोई देखरेख नहीं है वर्तमान में नायला महल में सरकारी हॉस्पिटल संचालित होता है जो सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जुड़ा है।
नायला के किले के आस पास के गाँव
जैसे कुथाडा कलाँ ,बैनाडा ,हिरावाला , गीला की नागल , जमवारामगढ़ , कानोता आदि गाँव नायला के किले से मिलते है